7प्रो को टक्कर देने आया असूस ज़ेनफोन 6, इसमें है 48एमपी फ्लिप कैमरा, 8जीबी रैम और 5,000 एमएएच बैटरी
पिछले साल Asus के नए ज़ेनफोन 5 को लेकर काफी चर्चा थी लेकिन यह फोन लॉन्च नहीं हुआ और बाद में कंपनी ने ज़ेेनफोन 5ज़ेड को पेश किया था। शानदार स्पेसिफिकेशन और दमदार कैमरे वाले इस फोन की काफी चर्चा हुई और इसे वनप्लस का सबसे नजदीकी प्रतियोगी माना गया। वहीं अब कंपनी ने इसका नया संस्करण Zenfone 6 को पेश किया है। हालांकि फिलहाल इसे स्पेन में लॉन्च किया गया है लेकिन जल्द ही यह भारत में भी उपलब्ध होगा। असूस के इस नए फोन को लेकर काफी चर्चा है। आज जहां पॉप और स्लाइड आउट कैमरे का चलन हैं वहीं असूस ने बेहद ही इनोवेटिव कैमरा डिजाइन के साथ इसे पेश किया है। फोन में फ्लिप कैमरा है जिसे आप मैनुअली कंट्रोल कर सकते हैं। यह विश्व का पहला फोन है जिसमें इस तरह का कैमरा डिजाइन उपलब्ध है।
No comments:
Post a Comment